Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले में 75 वर्षों से लगातार निकल रही प्राचीन रामडोल शोभायात्रा गुरुवार को भी होलिका दहन से पूर्व धूमधाम से निकाली गई। नगर विधायक रितेष गुप्ता और महापौर विनोद अग्रवाल ने नारियल फोड़कर कटघर के उड़पुड़ा स्थित डिप्टी साहब मंदिर से अति प्राचीन रामडोल शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसमें काफी संख्या में लाेगाें ने भाग लिया। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों और कलाकारों ने खेली फूलों की होली ने सभी क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया।
अबीर, गुलाल उड़ाते हुए निकली शोभायात्रा में ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ श्री रामचंद्र के परिवार का दरबार, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की झांकी, रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण भवन की झांकी, भारतमाता की झांकी के साथ ही राधा-कृष्ण के नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर महमुल्लागंज, होली का मैदान, पचपेड़ा, कटघर बीच मोहल्ला, गाड़ीखाना होते हुए रामगंगा दसवांघाट मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल