Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)। होली से पहले ही छत्तीसगढ़ में गर्मी ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पश्चिमी चक्रवात और विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में गर्मी तेज हो गई है, जिससे लोगों को दोपहर के समय भीषण धूप का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश के कई जिलों में पारा चढ़ने लगा है। सारंगढ़ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रायपुर और बिलासपुर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर लगातार बढ़ सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल