Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,13 मार्च (हि.स.)।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत के गढ़वा गांव में मक्के के खेत में 17 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मक्के के खेत से बरामद किया है।
मृतक थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का अफसर मंसूरी का पुत्र असलम उर्फ भोला बताया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था।तीन रोज पूर्व रविवार को ही दिल्ली से घर आया था। कल रात को किसी व्यक्ति के फोन करने पर वह घर से अंडा खाने की बात कह खजुरिया चौक पर आया था।जहां से वह गायब हो गया,रात में परिजन उसकी खोज करने लगे।लेकिन नहीं मिला।गुरुवार की सुबह घास काटने गई ग्रामीण महिलाओं ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की तलाश में जुट गई। घटना के बाद एसएफएल की टीम ने भी घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। अपराधियों ने मृतक को नहरी के बगल में मक्के की खेत में निर्ममता से गल्ला काट दी थी।पीठ पर भी काटने के जख्म पाए गए है।जहां पर काफी मात्रा में खून बिखरे पड़े थे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।मृतक तीन भाइयों में मंलझा था।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई।घटनास्थल पर पहुंचे सदर 2 डीएसपी जितेश पांडे ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है,कि विगत दो साल पूर्व उसी परिवार में अपराधियों ने दो बच्चे को गायब कर दिया था। एक 11 वर्षीय बच्चे की घर के बगल में हत्या कर शव टांग दी गई थी।वही दूसरे 9 वर्षीय बच्चे का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था।जिसकी सुराग आज तक नहीं मिल पाई।एक ही परिवार में विगत दो वर्ष के अंदर हत्या की यह तीसरी घटना घटित हुई है।डीएसपी ने बताया है कि मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है , जल्द ही घटना का उद्भेदन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार