फतेहाबाद : श्मशान में की तांत्रिक क्रिया, चिता के पास दी मुर्गे की बलि, केस दर्ज
फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव धौलू में शमशान घाट में तांत्रिक विद्या और टोना-टोटका करने का समाचार है। बताया जाता है कि कार में आए इन लोगों ने श्मशान में चिता के पास एक मुर्गे की बली भी दी। इस बारे सूचना मिलते ही भूना पुलिस
फतेहाबाद। धौलू गांव के श्मशान घाट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपियों की फोटो।


फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव धौलू में शमशान घाट में तांत्रिक विद्या और टोना-टोटका करने का समाचार है। बताया जाता है कि कार में आए इन लोगों ने श्मशान में चिता के पास एक मुर्गे की बली भी दी। इस बारे सूचना मिलते ही भूना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। इस बारे में गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में शिकायत में गांव धौलू के जय सिंह का कहना है कि तीन मार्च को उसके पिता रामकुमार का निधन हुआ था। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया गया। चार मार्च को जब वह श्मशान पहुंचे तो चिता के साथ छेड़छाड़ की आशंका हुई। इस पर सात मार्च को वहां सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। नौ मार्च की सुबह फुटेज चेक की तो शक सही निकला। शिकायतकर्ता ने बताया कि सीसीटीवी में रात के समय एक तांत्रिक नजर आया। उसके पास एक मुर्गा और टोने-टोटके से जुड़ी सामग्री थी। फुटेज में तीन अन्य लोग भी एक सेंट्रो कार में बैठे दिखे। तांत्रिक और उसके साथी मुर्गे की बलि देने के बाद कार से लौट गए। शिकायत के बाद भूना थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बीट इंचार्ज चिमनलाल को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा