सिरसा: पेट्रोल पंप संचालक व स्वर्णकार लगवाएं सीसीटीवी,एसपी के निर्देश
एसपी विक्रांत भूषण ने पेट्रोल पंप संचालकों व स्वर्णकारों के साथ की बैठक
पेट्रोल पंप संचालक व स्वर्णकारों के साथ बैठक करते एसपी विक्रांत भूषण।


सिरसा, 13 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक तथा स्वर्णकार उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे लगाएं और गार्ड तैनात करें, ताकि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाए जा सके।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण गुरुवार को पेट्रोल पंप संचालकों तथा स्वर्णकारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैद है, परंतु पंप संचालक तथा स्वर्णकार इस संबंध में पूरी चौकसी व सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आपराधिक वारदात की पुनरावृति न हो। पुलिस अधीक्षक ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों व स्वर्णकारों से कहा कि संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविध नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा पैट्रोल पंप, बैंकों व एटीएम के आस-पास पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है। पुलिस की पीसीआर व राईडर 24 घंटे लगातार गश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए। एसपी ने कहा कि पेट्रोल पंपों संचालकों व स्वर्णकारों के साथ लगातार बैठकें कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी और सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों व मुख्य बाजारों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि अपराध पर कारगर ढग़ से अंकुश लगाने के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है इसलिए समाज के सभी लोग जिला पुलिस द्वारा नशे तथा अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar