सुपर-100 कार्यक्रम : लेवल-1 परीक्षा में जिले के 137 विद्यार्थी हुए पास, लेवल-2 में पाया स्थान
फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम की जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2025-2027
डीईओ संगीता बिश्नोई।


फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम की जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2025-2027 बैच के लिए लेवल-1 की इस परीक्षा में फतेहाबाद जिले से 137 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अब यह विद्यार्थी द्वितीय लेवल की परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को अगले दो साल तक विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा पांच फरवरी को सुपर-100 कार्यक्रम के तहत लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा को लेकर फतेहाबाद जिले में 7 सैंटर बनाए गए थे। भट्टूकलां, भूना, फतेहाबाद, जाखल और रतिया में 1-1 सैंटर पर जबकि टोहाना में बनाए गए 2 सैंटरों पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसके बाद अब इस जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें जिलेभर से 137 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें भट्टूकलां के 12, भूना के 40, फतेहाबाद के 38, जाखल के 9, रतिया के 15 तथा टोहाना के 23 विद्यार्थी शामिल हैं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 कार्यक्रम में लेवल-1 की जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें जिले के 137 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुपर-100 के लेवल-1 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की द्वितीय स्तर की परीक्षा विकल्प फाउंडेशन (संस्थान), कुरूक्षेत्र में होगी। लेवल-2 परीक्षा को विभाग द्वारा जल्द ही शैड्यूल जारी किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने कहा कि सुपर-100 हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना है। द्वितीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले चयनित विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग में दो साल तक 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ जेई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। इन विद्यार्थियों की पढ़ाई का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाता है तथा इनकी पढ़ाई विकल्प संस्थान, कुरूक्षेत्र में करवाई जाती है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सरकारी सुविधाओं, योजनाओं जैसे सुपर-100, मिशन बुनियाद का लाभ दिलवाने के लिए उनके दाखिले सरकारी स्कूल में करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा