Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरेज, 13 मार्च हि.स.। भारी बर्फबारी हिमस्खलन के खतरों को देखते हुए अधिकारियों ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 15 मार्च 2025 तक गुरेज उपखंड के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
एसडीएम गुरेज द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण छात्रों और स्कूल कर्मचारियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है जिससे स्कूलों का संचालन असुरक्षित हो गया है।
सभी संबंधितों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि गुरेज उपखंड के सभी स्कूल 15 मार्च, 2025 तक बंद रहेंगे।
इसमें कहा गया है कि सभी संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब गुरेज में भारी बर्फबारी हुई है जिससे सामान्य जीवन बाधित हुआ है और कई क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा पैदा हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता