Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अग्रवाल संगठन ने अग्रोहा टीले की खुदाई शुरू होने पर गुलाल तिलक लगाकर होली खेलीहिसार, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने अग्रोहा टीले की खुदाई शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए गुलाल तिलक लगाकर होली का उत्सव मनाया। उसके उपरांत संगठन के जिला अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल और हिसार इकाई के अध्यक्ष अनिल सिंगला मंगालीवाले ने खुदाई स्थल का निरीक्षण किया एवं पुरातत्व विभाग हरियाणा की उपनिदेशक डॉ. बनानी भट्टाचार्य और उनकी टीम से मुलाकात की। डॉ. भट्टाचार्य ने गुरुवार को बताया कि ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वेक्षण के बाद चिन्हित स्थानों पर खुदाई कार्य आरंभ किया गया है। सजग प्रदेशाध्यक्ष सत्य पाल अग्रवाल व अनिल सिंगला ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए भारत सरकार और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 1926 में अंग्रेज सरकार ने अग्रोहा और उसके आसपास के क्षेत्र को संरक्षित घोषित किया था। इसके बाद 1938-39 और 1978-81 में खुदाई हुई थी, जिसमें पत्थर की मूर्तियां, टेराकोटा मुहरें, लोहे-तांबे के उपकरण और प्राचीन सिक्के मिले थे। सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि समाज की आस्था का केंद्र अग्रोहा तेजी से विकसित हो रहा है, जहां कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन के विशाल मंदिर हैं। यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है और इसे देश के पांचवें धाम के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जिसमें एक मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। अग्रोहा टीले की खुदाई से क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगा। यह न केवल अग्रोहा के समृद्ध इतिहास को उजागर करेगा, बल्कि इसे पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयासों को भी बल मिलेगा, जिससे क्षेत्र की वैश्विक पहचान स्थापित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर