सारंगढ़ बिलाईगढ़ : वाहन चालन व मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से
पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल में वाहन चालक भर्ती
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : वाहन चालन व मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। कार्यालय पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल द्वारा भारी वाहन चालक और हल्का वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से चार अप्रैल तक निर्धारित किया गया है।

व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों के अनुसार, वन कार्यालय द्वारा समस्त पात्र अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से बुलावा पत्र प्रेषित किया गया है। किसी कारणवश संबधित अभ्यर्थी को पत्र की प्राप्ति नही होती है तो विभागीय वेबसाईट लिंक https://forest.cg.gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रायोगिक परीक्षा में अपने पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आवेदन में संलग्न मूल दस्तावेज एवं उसकी छायाप्रति के साथ तेन्दुपत्ता गोदाम परिसर, दल्लीरोड़ नाका के पास परिक्षेत्र कार्यालय, भानुप्रतापपुर के पीछे कार्यालय पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल में उपस्थित होना होगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर बस्तर कांकेर जिला में पश्चिम भानुप्रताप वन मंडल भी संचालित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर