संभल : चार दशक बाद कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में फूल और गुलाल से होली खेली गई
संभल, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में 40 साल बाद फूलों और गुलाल की होली खेली गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सदर तहसील क्षेत्र के नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर मंदिर में
शिवलिंग पर फूलों की होली खेलते भक्त


फूलों की होली खेलते स्थानीय लोग


संभल, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में 40 साल बाद फूलों और गुलाल की होली खेली गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सदर तहसील क्षेत्र के नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर मंदिर में 40 साल के लंबे अरसे बाद गुरूवार काे लोग होली खेलते नजर आए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें लोगों ने उत्साह के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि 40 साल बाद खुले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर पर कई सामाजिक संगठनों के लोग एकत्र हुए और फूलों और गुलाल की रंगबिरंगी होली खेल रहे हैं। यहां भगवामय माहौल है। यह साैभाग्य की बात है कि चार दशक बाद इस मंदिर में होली खेली जा रही है। सभी लोग बड़े उत्साह के साथ रंगाें से हाेली खेल रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद्र ने बताया कि कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होली खेली जा रही है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बिना भय के सभी लोग त्याैहार की खुशी एक-दूसरे के साथ बांट रहे हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक