Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 13 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कथित टिप्पणी के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति न मिलने के विरोध में सदन से वाकआउट कर दिया।
भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से बाहर निकलते हुए जोरदार नारेबाजी की और अधिकारी की सुरक्षा की मांग उठाई।
विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शंकर घोष ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर और सिद्दीकुल्लाह चौधरी से मांग की थी कि वे अधिकारी के खिलाफ अपनी टिप्पणी वापस लें या फिर स्पीकर की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करें।
भाजपा ने इसे लेकर तृणमूल सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि हुमायूं कबीर ने धमकी दी है कि उनके लिए कोई भी पार्टी बाद में और इस्लाम पहले है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी पार्टी के दो दर्जन से अधिक विधायकों को साथ लेकर शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर