होली से पूर्व आरपीएफ ने जब्त की शराब
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने होली के पूर्व हटिया रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन के फुट ओवर ब्रिज के पास से शराब जब्त की है। एसआई एसके सिंह ने गुरुवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन क
जब्त शराब और आरपीएफ


रांची, 13 मार्च (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने होली के पूर्व हटिया रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन के फुट ओवर ब्रिज के पास से शराब जब्त की है।

एसआई एसके सिंह ने गुरुवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर होली त्योहार के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन के फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग पड़ा मिला।

बैग के आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। संदेह के आधार पर टीम की ओर से बैग की जांच की गई। जांच के दौरान बैग से कुल 38 बोतल व्हिस्की बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत 12 हजार 500 है। सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे