मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों के लिए खोले खजाने के द्वारः मदन राठौड़
जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से 15 मार्च को आयोजित ‘अधिवक्ता होली मिलन समारोह‘ का पोस्टर विमोचन किया। राठौड़ ने पोस्टर विमोचन के बाद चंग पर थाप द
होली और धुलंडी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं


जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से 15 मार्च को आयोजित ‘अधिवक्ता होली मिलन समारोह‘ का पोस्टर विमोचन किया। राठौड़ ने पोस्टर विमोचन के बाद चंग पर थाप देकर प्रदेशवासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी और आपस में भाईचारे तथा सौहार्द के साथ इस त्यौहार को मनाने का आह्वान किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि होली त्यौहार से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों के लिए, राजस्थान के विकास के लिए और आमजन के हितों के लिए अपने खजाने के द्वार खोल दिए। राठौड़ ने कहा कि देश में गरीबी हटाओ के नारे सबने लगाए, लेकिन गरीबों के लिए भाजपा सरकार ने काम किया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैंरो सिंह शेखावत का कार्यकाल हो, वसुंधरा राजे का कार्यकाल हो या फिर भजनलाल शर्मा का कार्यकाल हो, भाजपा ने गरीबों के लिए काम किया। मोदी सरकार ने केंद्र के बजट में जिलों का चयन कर उन जिलों को समृद्ध करने की योजना बनाई, उसी तर्ज पर प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में ऐतिहासिक पहल की। राजस्थान के 5 हजार गांवों का चयन कर वहां के बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर ऊंचा करने का प्रयास किए जाएंगे। गरीबों को समृद्ध किया जाएगा, मजबूत किया जाएगा और कृषि क्षेत्र में सक्षम बनाए जाने का काम किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी केवल नारे लगाते है, भाजपा ने गरीबों के लिए धरातल पर काम किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के हर वर्ग, हर समुदाय के लिए बजट में घोषणाएं की है, फिर चाहे वो एमएसएमई का क्षेत्र हो, कुटिर उद्योग हो, कृषि के क्षेत्र में उन्नयन का मामला हो, युवाओं को रोजगार के लिए सरकारी भर्तियों की घोषणाएं हो। भाजपा सरकार प्रदेश में अपराध नियंत्रण पर भी कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ और मजबूत करने के साथ प्रदेश में संगठित अपराध को कम करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि भजनलाल सरकार जनहित के लिए और राजस्थान के विकास के लिए तत्पर है, कृत संकल्पित है।

पोस्टर विमोचन में भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, भाजपा कार्यालय सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सौरभ सारस्वत, सह संयोजक अशोक सिंह शेखावत सहित विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सौरभ सारस्वत ने बताया कि अधिवक्ता होली मिलन समारोह 15 मार्च को दोपहर 2 से 5 बजे तक राजपूत सभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश