Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ट्रायल में विभिन्न भार वर्ग में खिलाडिय़ों का हुआ चयनहिसार, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से आठवीं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी की चैंपियनशिप के लिए तोशाम रोड स्थित अखिल कुमार बॉक्सिंग क्लब में ट्रॉयल हुए जिसमें विभिन्न भार वर्ग में महिला मुक्केबाजों का चयन किया गया। क्लब के वाइस प्रेजिडेंट अर्जुन ठाकुर ने बताया कि ट्रॉयल में 48 कि.ग्रा. से 80 कि.ग्रा. प्लस भार वर्ग की मुक्केबाजों का चयन किया गया जिसमें 48 कि.ग्रा. में नीतू, 51 कि.ग्रा. में तमन्ना, 54 कि.ग्रा. में प्रियंका, 57 कि.ग्रा. में प्रिया, 60 कि.ग्रा. तन्नु, 65 कि.ग्रा. नीरज फोगाट, 70 कि.ग्रा. स्नेह, 75 कि.ग्रा. निशू, 80 कि.ग्रा. पूजा रानी तथा 80 प्लस में पूजा तेवतिया का चयन किया गया। बॉक्सिंग कोच रणवीर एवं विकास लोहान ने खिलाडिय़ों के ट्रायल लिए। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में 4 से 7 नवंबर 2024 तक रोहतक में आयोजित पांचवीं एलीट महिला हरियाणा मुक्केबाजी चैंपियनशिप की सभी पदक विजेता (स्वर्ण, रजत और कांस्य) तथा 2024 की किसी भी अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की पदक विजेता शामिल रहीं। मुक्केबाजों को अपनी पसंद के किसी भी भार वर्ग में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। इस अवसर पर सेलेक्शन कमेटी के मैंबर अखिल कुमार बॉक्सर अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन एवं क्लब के प्रधान सूबे सिंह बैनिवाल, हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश सचिव रविन्द्र पानू, जिला प्रधान भगत सिंह लौरा व हरियाणा के प्रसिद्ध बॉक्सर एवं हरियाणा बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी एवं उपस्थित रहे जिन्होंने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर