पलवल में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मनाई होली
पलवल, 13 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों और कर्मचा
होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर, बोले उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ


पलवल, 13 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार को एक-दूसरे को प्राकृतिक गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जिला वासियों को सौहार्दपूर्ण और इको-फ्रेंडली तरीके से होली मनाने का संदेश दिया।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने होली पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का भी अवसर है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस पर्व को इको-फ्रेंडली तरीके से मनाएं और ऐसे रंगों का उपयोग करें, जो पर्यावरण के अनुकूल हों।

इसके अलावा, डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला वासियों से इस अवसर पर अनुशासनहीन गतिविधियों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाला है और हमें इसे पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। साथ ही, इस उत्साह में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करने की सलाह दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग