Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 13 मार्च (हि.स.)। पलवल के केएमपी एक्सप्रेस-वे पर होली के मौके पर एक बड़ा हादसा हुआ। मिंडकोला के पास एक कैंटर ने ईको वैन को साइड से टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन में आग लग गई। इस हादसे में वैन में सवार 19 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायलों में आग से झुलसने से एक की हालत गंभीर है। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जो आग से झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना देर रात हथीन थाना क्षेत्र के मिंडकोला गांव के पास पलवल में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुई। महेंद्रगढ़ से कुछ मजदूर परिवार होली के पर्व पर ईको वैन में यूपी के अमरोहा जा रहे थे। कैंटर ने ईको को साइड से टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटता ले गया। टक्कर के बाद ईको में आग लग गई। कैंटर से भी धुआं निकलने लगा। कैंटर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सभी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बहादरपुर मिस्सर गांव के रहने वाले हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दिनेश, ममता, नीतू, पूजा, रामरती, यादराम, परविंद्र, शीला, नितिन, मोहित, रविंद्र, राम किशोर, राजबाला, संतोष, अनुज, सुखराम, मंगिया, मनोज, ताराचंद और मोनिका शामिल हैं।
घायल राम किशोर ने बताया कि वह पिछले 2-3 साल से महेंद्रगढ़ के बिहाली गांव में मजदूरी करते हैं। होली के मौके पर वे अपने गांव जा रहे थे। घायलों में दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई है, क्योंकि दिनेश आग से बुरी तरह झुलस गया था। राहगीरों की मद्द से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल राम किशोर के बयान पर कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने गुरूवार को मामले में जानकारी देते हुए बतया कि अज्ञात कैंटर ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग