Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 13 मार्च (हि.स.)। नवादा में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला की मौत गुरुवार को हो गई। घटना के बाद बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक जिले के रोह प्रखंड के रूपौ रोड में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से महिला की जान गई है। मृतक महिला की पहचान रूपौ गांव के स्वर्गीय लखन तिवारी की लगभग 50 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी के रूप में हुई है। वह अन्य महिलाओं के साथ रोज की तरह सड़क पर गई हुई थी और इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया । जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहा।
इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई ।जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस बाइक को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मृतक महिला घूमने के लिए निकलती थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में रहने के कारण पीछे से महिला को धक्का मार दिया। जिसके कारण महिला अचानक गिर गई और सर में काफी चोट लगी है। महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। लगभग आधा घंटा तक मृतक की शव के साथ लोग रोड पर हंगामा करते रहे ।थाना प्रभारी के समझा बुझाने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक की शव को पुलिस के हवाले कर दिया है।थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा बताया गया कि महिला की मौत हुई है। आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। एक गाड़ी को भी बरामद किया गया ।जिस गाड़ी से घटना घटी है गाड़ी छोड़कर चालक भाग गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन