Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बालग्राम के बच्चों से मिलकर मन
को प्राप्त होती है सुखद अनुभूति:मनोहर लाल
सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। होली
पर्व के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को बालग्राम राई पहुंचकर वहां
रहने वाले बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते
हुए भगवान से प्रार्थना की कि होली का यह पर्व बच्चों के जीवन में ढेर सारी खुशियां
लेकर आए और पत्येक बच्चा अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए हर मंजिल का प्राप्त करें।
इस दौरान
बच्चों ने केन्द्रीय मंत्री को गुलाल का तिलक किया और बाल ग्राम राई पहुंचने पर स्वागत
करते हुए उनका धन्यवाद किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बालग्राम में आना और यहां
रहने वाले बच्चों से मिलनाकर मेरे मन को सुखद अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा
कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इन बच्चों का जीवन खुशियों के विविध रंगों से
यूं ही हमेशा परिपूर्ण रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा,
राहुल शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती सहित बाल ग्राम राई के सभी अधिकारी व कर्मचारी
मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना