राजौरी में गुज्जर और बकरवालों के लिए मेडिकल पेट्रोल का आयोजन
राजौरी, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना ने राजौरी जिले के सोंगरी के दूरदराज के इलाकों में मेडिकल पेट्रोल का आयोजन किया ताकि गुज्जर और बकरवालों सहित स्थानीय आबादी को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। मेडिकल पेट्रोल का प्राथमिक उद्देश्य मौके पर
मरीजाें की जांच करते सेना के डाकटर्


राजौरी, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना ने राजौरी जिले के सोंगरी के दूरदराज के इलाकों में मेडिकल पेट्रोल का आयोजन किया ताकि गुज्जर और बकरवालों सहित स्थानीय आबादी को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

मेडिकल पेट्रोल का प्राथमिक उद्देश्य मौके पर ही चिकित्सा सहायता और स्वास्थ्य जांच प्रदान करना था। इस पहल में बुनियादी स्वास्थ्य जांच, आम बीमारियों का समाधान और दवाइयां वितरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उपचार के अलावा मेडिकल पेट्रोल ने स्थानीय लोगों को बीमारी की रोकथाम, स्वच्छता के महत्व और संतुलित आहार बनाए रखने के बारे में शिक्षित करके निवारक स्वास्थ्य सेवा पर जोर दिया।

आउटरीच पहल को ग्रामीणों ने दिल से आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके दरवाजे तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। मेडिकल पेट्रोल ने कुल 36 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उन्हें समय पर चिकित्सा ध्यान और मार्गदर्शन मिले। यह प्रयास दूरदराज के समुदायों की भलाई और कल्याण के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह