ओखला में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला फेस-1 में आज तीसरे पहर एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की
दमकल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला फेस-1 में आज तीसरे पहर एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार आज अपराह्न करीब 2.48 बजे ओखला फेस-1 में बालाजी धर्मकांटा के निकट एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। उसके तुरंत बाद त्वरित प्रतिक्रिया के तहत जरूरी कदम उठाए गए। दमकल की 24 गाड़ियों को साजो-सामान के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम आग पर काबू पाने में सफल रही और एक बड़ी आपदा टल गई। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे पहले आज दोपहर को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के पी. ब्लॉक में स्थित एक रेस्टोरेंट की रसोई में एलपीजी सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगने की घटना हुई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी अग्निशमन सेवा दस्ते के पहुंचने से पहले ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाए जा चुके थे। इनकी पहचान दीपक (39), पीयूष (31), महेंद्र (81), मोहम्मद आलम (30), सैरुद्दीन (20) और जनक (26) के रूप में हुई है। इनमें दीपक और पीयूष 70% तथा महेंद्र 81% झुलस गए हैं जबकि आलम, सैरुद्दीन और जनक 30% से कम झुलसे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव