Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 13 मार्च (हि.स.)। दोल पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को अवकाश का दिन होने की वजह से हावड़ा और सियालदह संभाग में कई ट्रेनें रद्द की जाएंगी। पूर्वी रेलवे ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की। दोनों शाखाओं में लगभग सौ से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, सियालदह संभाग में दक्षिणी शाखा और मेन लाइन पर, विशेषकर सुबह के समय कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
सियालदह-बर्दवान खंड पर एक जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
सियालदह-राणाघाट शाखा में कुल आठ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
एक तरफ रानाघाट-गेंदे शाखा में चार जोड़ी ट्रेनें नहीं चलेंगी।
सियालदाह-गेंदे शाखा में तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रानाघाट-कृष्णानगर वाया शांतिपुर शाखा में अप और डाउन दोनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
रानाघाट-नैहाटी शाखा में एक जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
राणाघाट-शांतिपुर रूट पर अप और डाउन मिलाकर कुल पांच ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
सियालदह से शांतिपुर शाखा में आठ ट्रेनें नहीं चलेंगी।
इसके अलावा रानाघाट-बनगांव, सियालदह-बैरकपुर, बिधाननगर-बैरकपुर, बिधाननगर-नैहाटी, सियालदह-नैहाटी, बारासात-बनगांव, सियालदह-बनगांव, सियालदह-हाबरा, सियालदह-हासनाबाद, डानकुनी शाखा में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
दक्षिणी शाखा में कई लोकल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
सियालदह से बरुईपाड़ा, डायमंड हार्बर, बिबादी बाग, सोनापुर, कैनिंग, माझेरहाट, लक्ष्मीकांतपुर तक लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कुल मिलाकर सौ से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
इसी तरह हावड़ा शाखा में भी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार हावड़ा-बर्दवान शाखा की मुख्य लाइन पर तीन अप ट्रेनें और दो डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हावड़ा-बर्दवान शाखा के कॉर्ड लाइन पर तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे ने घोषणा की है कि हावड़ा-बर्दवान शाखा में सात ट्रेनें रद्द रहेंगी।
हावड़ा-बंडेल शाखा की मुख्य लाइन पर चार जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। डाउन में सात ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसी तरह अप-डाउन हावड़ा-शेवड़ाफुली, हावड़ा-तारकेश्वर, नैहाटी-बंडेल, हावड़ा-श्रीरामपुर, बर्दवान-कटवा शाखा में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
ट्रेनों के रद्द होने के साथ ही सियालदह और हावड़ा शाखा में एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटरों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। काउंटर सुबह आठ बजे के बजाा दोपहर दो बजे खुलेंगे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा