करीब एक महीने पहले लापता हुआ व्यक्ति कुलगाम में मृत पाया गया
कुलगाम, 13 मार्च (हि.स.)। करीब एक महीने पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए तीन लोगों में से एक का शव बरामद किया गया है। उसका शव दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के माह इलाके में वेशो नाले से बरामद किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने
करीब एक महीने पहले लापता हुआ व्यक्ति कुलगाम में मृत पाया गया


कुलगाम, 13 मार्च (हि.स.)। करीब एक महीने पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए तीन लोगों में से एक का शव बरामद किया गया है। उसका शव दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के माह इलाके में वेशो नाले से बरामद किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने नाले के पास शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया।

उसकी पहचान देवसर के चंदियन पजन निवासी रियाज अहमद बजाद (25) के रूप में हुई है। वह उन तीन लोगों में शामिल था जो 13 फरवरी को लापता हो गए थे। काजीगुंड पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और अन्य दो की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता