Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुंबई में जाकर आमिर खान से की मुलाकात, जन्म दिन की बधाई भी दी
झज्जर, 13 मार्च (हि.स.)। जिला में बहादुरगढ़ के निकट स्थित गांव कुलासी की बेटी परिधि खत्री ने मिस्ट परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार आमिर खान से मुंबई में स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान आमिर खान ने परिधि के साथ कुश्ती के दांव पेंच दिखाए। आमिर ने नन्ही पहलवान परिधि को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
दरअसल, 2016 में आई दंगल फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था।
इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपा शंकर बिश्नोई से कुश्ती के गुर सीखे थे। इसलिए आमिर खान कृपाशंकर को अपना गुरु मानते हैं। कृपाशंकर बिश्नोई जन्मदिन की बधाई देने आमिर खान से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे थे। वह आमिर के घर पहुंचे तो गुरु की भांति सम्मान देते हुए आमिर खान ने उनके पांव छुए, साथ ही कुश्ती का दांव भी लगा दिया। इस दौरान बहादुरगढ़ की नन्ही पहलवान परिधि खत्री भी कृपाशंकर बिश्नोई के साथ थी। छोटी सी पहलवान को देखकर आमिर खान प्रभावित हुए और उससे बातचीत की।
परिधि ने उनसे आशीर्वाद लिया और 14 मार्च को आने वाले उनके जन्मदिन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। आमिर खान ने जोर लगाते हुए परिधि के साथ कुश्ती के दांव पेंच दिखाए। साथ ही उसकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
गांव कुलासी की रहने वाली करीब 9 वर्षीय परिधि बेहद प्रतिभाशाली पहलवान है। छोटी सी उम्र में वह अब तक कई पदक जीत चुकी है। कृपाशंकर बिश्नोई को परिधि अपना गुरु मानती है। परिधि के पिता रवींद्र खत्री ने बताया कि आमिर खान वाकई में बेहद सरल व अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं। इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं और प्रतिभाओं की कद्र करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज