Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 13 मार्च (हि.स.)। कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन रुक-रुक कर बारिश जारी रही जबकि गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट सहित ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटों में ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार सप्ताहांत तक जम्मू और कश्मीर में बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।
इसी बीच श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई और सामान्य गतिविधियां बाधित हुईं हैं। घाटी में कई स्थानों पर वर्षा जारी है। गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट सहित कश्मीर घाटी के कुछ ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा श्रीनगर में 10.6 मिमी, कुपवाड़ा में 9.1 मिमी, पहलगाम में 5.8 मिमी और गुलमर्ग में 5.6 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है जबकि 15 और 16 मार्च के दौरान कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 17 से 21 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को इस अवधि के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले प्रशासनिक व यातायात सलाह का पालन करने के लिए एक सलाह भी जारी की है। किसानों को भी 18 मार्च तक खेती-बाड़ी का काम स्थगित रखने की सलाह दी गई है, इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को इस अवधि के दौरान ढलान वाले और हिमस्खलन वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा गया है।
इस बीच कश्मीर के कई मौसम केंद्रों पर रात का तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा लेकिन घाटी के अधिकांश मौसम केंद्रों में यह सामान्य से नीचे रहा। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान थोड़ा गिरकर 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के दौरान इस जगह के औसत से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट -0.8 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा और यह इस मौसम के दौरान इस जगह के औसत से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था जबकि पहलगाम में यह 2.5 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता