Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 13 मार्च (हि.स.)।
कांगड़ा जिले के पालमपुर में वन विभाग द्वारा जंगली जीव हिमालयन आइबेक्स थार की हत्या के मामले में पकड़े गए पांच शिकारियों को वीरवार को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाद में सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपितों ने एक ही परिवार के हिमालय आईबैक्स थार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी और सभी को ये लोग गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। आरोपियों ने बेरहमी से हत्या करने के बाद सभी के सिर काट दिए थे।
पालमपुर के जिया की पहाड़ियों में शिकार करने के बाद इन जानवरों का मीट और सिर लेकर जाते हुए पांच लोगों को वन विभाग ने पकड़ लिया था। वन विभाग की टीम ने जीप में सवार शिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास जंगली जानवरों का मांस और दो बंदूकें मिलीं। यह घटना दियाला रोड पर हुई, जहां वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी लगाई थी।
उधर धर्मशाला सर्कल की चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट वासु कौशल ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विभाग को कुछ दिनों से जिया प्रोजेक्ट की ऊपरी पहाड़ियों में अवैध शिकार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की। टीम ने नाका लगाकर एक जीप को रोका, जिसमें बैठे लोग घबराए हुए थे। जीप की जांच में जंगली घोरल और करथ का मांस बरामद हुआ। इसके साथ ही शिकारियों के पास से दो बंदूकें, चाकू और खुखरी जैसे तेज धार वाले हथियार भी बरामद हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया