जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने पांच साल से गिरफ्तारी से बच रहे एक भगोड़े को किया’गिरफ्तार
किश्तवाड़, 13 मार्च, (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया जो पिछले पांच वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था। विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पीएस किश्तवाड़ इंस्पेक्टर फिरदौस अहमद के नेत
जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने पांच साल से गिरफ्तारी से बच रहे एक भगोड़े को किया’गिरफ्तार


किश्तवाड़, 13 मार्च, (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया जो पिछले पांच वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।

विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पीएस किश्तवाड़ इंस्पेक्टर फिरदौस अहमद के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने आईसी पीपी द्राबशल्ला पीएसआई अंकुश शर्मा की सहायता से एक संदिग्ध स्थान पर छापा मारा और भगोड़े कुलजीत कुमार उर्फ बबलू, पुत्र प्रभु लाल, निवासी बलग्रान, तहसील द्राबशल्ला, जिला किश्तवाड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 2021 से फरार था और उसके खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में वांछित था।

एसएसपी किश्तवाड़ श्री जावेद इकबाल मीर-जेकेपीएस ने सभी भगोड़ों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया है। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि कानून से बचने वालों के खिलाफ धारा 82/83 सीआरपीसी के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला पुलिस किश्तवाड़ अपराध मुक्त समाज सुनिश्चित करने और जनता का विश्वास बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता