(अपडेट) मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसे में मृतकाें की संख्या बढ़कर आठ हुई
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सड़क दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्तधार, 13 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक
हादसे के बाद की तस्वीर


हादसे के बाद की तस्वीर


- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सड़क दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्तधार, 13 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार और पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इनमें पिकअप सवार चार और कार सवार चार लोग घायल हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

बदनावर थाना पुलिस ने बताया कि हादसा नवनिर्मित बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ। यहां उज्जैन की तरफ से गलत साइड से आ रहे इंडेन कंपनी का गैस टैंकर (जीजे 34 एवाई 8769) ने पहले सामने से आ रहे पिकअप वाहन को टक्कर मारी। इसके बाद पिकअप के पीछे आ रही कार (एमपी 14 सीडी 2552) को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पिकअप सवारों को बाहर निकाला। हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

वहीं, हादसे का शिकार हुई कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य को बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। रतलाम ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार सवार सभी लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे, जो इंदौर में एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। सभी शवों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने गैस टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। हादसे के बाद फोरलेन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

बदनावर थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान गिरधारी (44) पुत्र नंदलाल माखीजा निवासी राम टेकरी मंदसौर, अनिल (43) पुत्र सत्यनारायण व्यास निवासी नामली रतलाम, विरम पुत्र प्रभुलाल धनगर निवासी कोटडा बहादुर सितामऊ मंदसौर और चेतन पुत्र दिलीप बाघरवाल निवासी खानपुरा प्रतापगढ़ रोड मंदसौर, बना उर्फ लालसिंह निवासी मेघदूत गेट के पास उज्जैन, अनूप (23) पुत्र हनुमानराम जाट पुनिया निवासी जोधपुर, जितेंद्र पुत्र श्रीराम पुनिया निवासी बड़लिया जोधपुर और जगदीश (50) पुत्र रामेश्वर बैरागी निवासी जोधपुर के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में लिखमाराम पुत्र मांगीलाल निवासी जोधपुर गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। इसके अलावा टैंकर का चालक भी घायल हुआ है।

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यह मार्ग नया-नया है। लिहाजा जागरूकता की कमी है वहीं रांग साइड से वहां आने के कारण हादसा हुआ। आने वाले समय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही संकेतक भी लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में नागरिकों के असमय काल-कवलित होने पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी शोककुल परिजन से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिजन के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन धार द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज रतलाम उपचार के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर