Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 13 मार्च (हि.स.)। नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम मंदिर में गुरुवार को गोवर्धन पूजा समिति के सदस्यों के साथ योग करने वाली दर्जनों महिलाओं और बच्चों ने गोवर्धन धारी (भगवान कृष्ण) के साथ फूलों की होली खेली। इसके बाद, अबीर-गुलाल की होली खेली गई। नमो घाट पर स्थित भगवान श्री कृष्ण के मूर्ति के पास जुटे सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर जमकर अबीर गुलाल की बारिश की। इस दौरान कुछ विदेशी मेहमान भी होली की मस्ती में शामिल हुए। इस खास अवसर पर विनोद यादव गप्पू, दिनेश यादव, पारस यादव, अमित यादव, अशोक यादव ढुल्ली, विजय यादव, लाल बच्चन एडवोकेट, अमित मोदनवाल, राजकुमार यादव, श्रीप्रकाश यादव, राजा यादव, सतीश यादव, अभय स्वाभिमानी, नंदनी यादव, सुनीता, माला, नंदनी मोदनवाल आदि की मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी