Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 13 मार्च (हि. स.)। होली के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। होलिका दहन से पूर्व प्रदेश की अधिकांश मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
होली का त्यौहार और जुमा एक ही दिन पढ़ने से पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही हैं। त्यौहार को शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए जिलों में हुई पीस कमेटी की बैठकों में यह निर्णय लिया गया है कि रंग चलने व जिस शहरों में जुलूस निकलेगा उस इलाके की मस्जिदों को कवर कर दिया जाएगा। साथ ही नमाज का भी समय बदला गया है।
यूपी के सम्भल में जामा समेत 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। इसके अलावा शाहजहांपुर में ‘लाट साहब‘ का बहुत बड़ा जुलूस निकलता है। इस दौरान जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली 32 मजिस्दों को आपसी सहमति से ढक दिया गया है। ऐसे कई शहरों में किया गया है।
त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने पहले ही पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए है कि होली पर हुड़दंग करने वालाें से सख्ती से निपटा जाए। त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की इजाजत न दी जाए। जिन जगहों पर होलिका दहन, जुलूस निकलते हैं वहां पर फोर्स तैनात किए जाए।
उन्होंने कहा कि होली पर्व शुक्रवार (जुमे) के दिन पड़ने के चलते प्रशासनिक अधिकारी सभी धर्मगुरुओं, आयोजकों के साथ बैठक कर लें। इनकी ओर से त्याैहार से संबंधित बतायी गई सारी समस्याओं का पहले से निस्तारण कर लिया जाए।
मिश्रित आबादी के क्षेत्रों के जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन पर कार्रवाई करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक