Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा संघ के कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। बैठक में मंत्री विनोद जैन ने हरियाणा संघ की ओर से किए गए धार्मिक और सामाजिक कार्यों की चर्चा कर उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई।
बैठक में सहमति बनी की हरियाणा संघ अपने पारिवारिक सदस्यों संग होली मिलन समारोह मनाएगा। जैन ने बताया होली मिलन समारोह के आयोजन के लिए राहुल शर्मा और कमल शर्मा को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है । संघ के संयोजक राहुल शर्मा और कमल शर्मा ने बताया कि मिलन समारोह रविवार की दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक अपर बाजार स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण भवन के प्रथम तल में आयोजित किया जाएगा।
उप मंत्री प्रमोद सारस्वत ने बताया कि होली मिलन समारोह में सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव को भी आमंत्रित किया गया है। संघ के मंत्री विनोद जैन, उप मंत्री प्रमोद सारस्वत ने हरियाणा संघ के सभी सदस्यों से होली मिलन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak