Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने होलिका दहन के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली रंगों के त्योहार के साथ दिलों को जोड़ने, प्रेम, सौहार्द्र और एकता के रंग बिखेरने का भी पर्व है। विभिन्न होली मिलन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर इस उल्लासपूर्ण उत्सव को मनाने का अवसर मिला। ऐसे आयोजन हमारे सामाजिक ताने-बाने को और अधिक सशक्त करते हैं।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट करते कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हम सभी को सत्य, धर्म और नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आइए, इस अवसर पर नकारात्मकता, अहंकार और वैमनस्य को जलाकर प्रेम, सद्भावना और नए उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ें। भगवान नृसिंह सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने होलिका दहन की शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर आप के समस्त दुःखों का अंत हो, खुशियों के नए द्वार खुले व जीवन में सुख, समृद्धि एवं धन-वैभव का आगमन हो।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन की प्रदेश वासियों को बधाई। आज के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द्र और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav