Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और विश्व विभाग के पूर्व संयोजक डॉ. शंकर राव तत्ववादी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
डॉ. तत्ववादी ने अमेरिका में हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) की गतिविधियों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कुछ समय तक वहां विस्तारक के रूप में काम किया। उनका 92 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया।
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया कि वरिष्ठ संघ प्रचारक डॉ. शंकर राव तत्ववादी के निधन से मन व्यथित है। हिंदू स्वयंसेवक संघ के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक के रूप में तत्ववादी ने संघ की गौरवशाली विरासत का विस्तार किया तथा औषधि विज्ञान के प्रख्यात विद्वान के रूप में उन्होंने अपने द्वारा पोषित असंख्य शिष्यों के बीच एक अमिट विरासत छोड़ी। उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उल्लेखनीय है कि 20 मार्च 1933 को नागपुर में जन्मे डॉ. शंकर राव ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इसकी वैश्विक पहुंच के लिए समर्पित कर दिया। वह एक वरिष्ठ प्रचारक, प्रख्यात विद्वान और विश्व विभाग के पूर्व संयोजक थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार