Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी की जाएगी सुनिश्चित
गुरुग्राम, 13 मार्च (हि.स.)। गुरुवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक में सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे।
निगमायुक्त ने कहा कि वे स्वयं भी सप्ताह में 2 बार विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था की स्थिति को जांचेंगे, जबकि दोनों अतिरिक्त निगमायुक्त और चारों संयुक्त आयुक्त भी सप्ताह में कम से कम दो बार विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जीवीपी) पर खड़ी गार्बेज ट्रॉली की स्थिति और वहां लगे कर्मचारियों की तैनाती की जांच की जाएगी। इसके अलावा, संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में स्वच्छता कर्मियों की बीट को रेशनलाइज करेंगे, ताकि सफाई कार्य में अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों से कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में कोई कमी पाई जाती है या गार्बेज ट्रॉली के पास कर्मचारी तैनात नहीं रहते हैं, तो वरिष्ठ सफाई निरीक्षक तुरंत इसकी रिपोर्ट संयुक्त आयुक्त को देंगे, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की यह पहल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
निगमायुक्त ने बैठक में कहा कि सफाई व्यवस्था तथा सीवरेज व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए अब अतिरिक्त निगमायुक्त ओवरऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह तथा सीवरेज व्यवस्था के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक के दौरान नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत गठित सिटी लेवल इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने गुरुग्राम में पर्यावरण संरक्षण के उपाय करने के कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की। इसके तहत नगर निगम गुरुग्राम, जीएमडीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर