फुलकाहा बाजार समेत मिर्जापुर पुलिस छावनी में तब्दील, पसरा सन्नाटा
अररिया, 13 मार्च(हि.स.)। फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की असामाजिक तत्वों के साथ धक्कामुक्की में हुए मौत के बाद फुलकाहा बाजार समेत मिर्जापुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। बड़ी संख्या में बाजार और गांव में पुलिस बलों की त
अररिया फोटो:बाजार में पुलिस की भीड़


अररिया, 13 मार्च(हि.स.)।

फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की असामाजिक तत्वों के साथ धक्कामुक्की में हुए मौत के बाद फुलकाहा बाजार समेत मिर्जापुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

बड़ी संख्या में बाजार और गांव में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई।एएसआई राजीव रंजन मल्ल के मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है और गांव की सड़कें सुनसान हो गई है।होली से पहले लोगों की होली की खुमारी निकल गई है।

घटना से सभी हतप्रभ है और भय के साए में लोग रहने को विवश हैं।स्थानीय लोगों को अब चिंता सताने लगी है कि मामले में 18 नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार न कर ले।जिसके कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर है।

उल्लेखनीय हो कि बीती रात लक्ष्मीपुर मिर्जापुर वार्ड संख्या 15 में एक शादी समारोह में एनडीपीएस एक्ट,मद्य निषेध और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में फरार चल रहे नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा निवासी अनमोल यादव पिता उमेश यादव के पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी।जिसके बाद थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अनमोल यादव को गिरफ्तार भी कर लिया।आरोपित अनमोल यादव को लेकर जब पुलिस फुलकाहा थाना की ओर लौटने को हुई तो अनमोल यादव के सहयोगी और अन्य ग्रामीणों ने मजमा बनाकर पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर अनमोल यादव को छुड़ा लिया।इसी क्रम में एएसआई राजीव रंजन मल्ल अचेत अवस्था में गिर पड़े और जब तक उसे सदर अस्पताल ले जाया गया,उनकी मौत हो गई। घटना के बाद एसपी की ओर से गठित एसआईटी विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है।

मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि आरोपितों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जा रही है।इसमें घटना में जो शामिल नहीं हैं,उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर