Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 13 मार्च (हि. स.)। वन मंत्री केदार कश्यप ने रंगों के पर्व होली पर प्रदेश वासियों को बधाई दी।
वन मंत्री कश्यप ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि, आप सभी के जीवन में होली का यह पर्व सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। यह रंगों का त्योहार हमारे जीवन में उमंग, उत्साह और सौहार्द्र का संचार करता है। आइए, हम सभी मिलकर प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के रंगों से अपने समाज को और भी अधिक रंगीन बनाएं।
प्रकृति के रंगों से सजी यह धरती हमें पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देती है। इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि हम अपने वन्य संसाधनों का संरक्षण करेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने में योगदान देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर