Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने भारत में त्योहारों के महत्व पर जोर दिया जो अपनी विविध परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। वह गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ त्योहारों के महत्व पर चर्चा कर रहे थे।
बलबीर राम रतन ने कहा कि त्यौहार न केवल खुशियां लाते हैं बल्कि विभिन्न समुदायों के लोगों को एकजुट करके समाज के ताने-बाने को भी मजबूत करते हैं। त्यौहार हमारी परंपराओं और इतिहास का जश्न मनाने का एक साधन हैं तथा यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सांस्कृतिक विरासत भावी पीढ़ियों तक पहुंचती रहे।
उन्होंने त्यौहारों की सच्ची भावना को संरक्षित रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों की भूमि के रूप में जाना जाने वाला भारत प्रत्येक अवसर को बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाता है। ये उत्सव एकता को बढ़ावा देते हैं सद्भाव को प्रोत्साहित करते हैं, तथा समावेशिता और एकजुटता के मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
होली के बारे में विशेष रूप से बोलते हुए बलबीर ने इसके गहन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। होली जिसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और वसंत के आगमन का प्रतीक है। यह भक्त प्रह्लाद और होलिका की पौराणिक कहानी पर आधारित है जो इस विश्वास को पुष्ट करती है कि विश्वास और धर्म की हमेशा जीत होती है। यह वह समय है जब लोग अपने मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और रंगों के माध्यम से खुशियां फैलाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता