Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। चोरी के दर्जनों मामलों में वांछित दो भाईयों को अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस टीम ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आकाश निवासी गांव दुधौला पलवल को आईएमटी एरिया से देसी कट्टा सहित काबू किया और सदर बल्लबगढ़ में उसके खिलाफ अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया। आरोपी आकाश से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अलीगढ़ में किसी व्यक्ति से पांच हजार में खरीद कर लाया था। आरोपी से वाहन चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है। जिसपर अपराध शाखा की टीम ने आरोपी की निशान देही पर तीन मोटरसाइकिलें बरामद की है। जिनके संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़, बीपीटीपी व सेक्टर-8 में मामले दर्ज है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पलवल व फरीदाबाद में 25 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में पता चला की उसका भाई भी उसके साथ अलीगढ़ से देसी कट्टा खरीद कर लाया था। जिसकी सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने आरोपी पवन निवासी गांव दुधौला पलवल को बल्लभगढ़ बस स्टैण्ड से काबू किया है। जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। पवन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई आकाश के साथ अलीगढ़ से किसी अंजान व्यक्ति से पांच हजार रुपए में देशी कट्टा खरीद कर लाया था। वह चोरी का सामान आगे बेचता है। उसके द्वारा उदयबीर और अरुण से चोरी के पशु खरीदे थे। जिनको आगे उसने मुनाफे पर बेच दिया था। आरोपी से तीन मामलों में 75 हजार रु नगद बरामद किए गए है। जिनके संबंध में थाना धौज, सदर बल्लबगढ, सेक्टर-58 पशु चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी की पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि उसने एक स्नैचिंग की चैन को खरीदा था जिसको आगे मुनाफे पर बेच दिया जो पैसे उसने खर्च कर दिए। चैन स्नैचिंग के संबंध में थाना स्त्ररू नगर में मामल दर्ज है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी आकाश पर पलवल व फरीदाबाद में 12 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर