झेलम नदी सहित जल निकायों के किनारे अतिक्रमण हटाना सरकार की प्राथमिकता सर्वाेच्च
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कहा कि झेलम नदी सहित जल निकायों के किनारे अतिक्रमण हटाने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। विधायक मुबारक गुल के सवाल का जवाब देते हुए जल शक्ति विभाग के मंत्री ने कहा कि सभी फील्ड अधिकारि
झेलम नदी सहित जल निकायों के किनारे अतिक्रमण हटाने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है-सरकार


जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कहा कि झेलम नदी सहित जल निकायों के किनारे अतिक्रमण हटाने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

विधायक मुबारक गुल के सवाल का जवाब देते हुए जल शक्ति विभाग के मंत्री ने कहा कि सभी फील्ड अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने और किसी भी अतिक्रमण की सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि झेलम नदी के किनारों से 412 कच्चे व पक्के ढांचे, 301 चारदीवारी और 3,35,704 पेड़ हटाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि यह भी एक तथ्य है कि चट्टाबल में बांध झेलम में जल स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह पूरी तरह से चालू है और केवल सर्दियों के मौसम में नावों के लिए नौगम्य जल गहराई बनाए रखता है।

झेलम बांध के सौंदर्यीकरण का कार्य आईएंडएफसी विभाग द्वारा किया गया था जिसके लिए एचएंडयूडीडी के तत्वावधान में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस विभाग को धन उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने बताया कि झेलम बांधों के सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ ने 68.02 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी दी है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह