Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-झांसी मंडल में 8 माह में 6 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग
झांसी, 13 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार ने हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को चिह्नित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की गतिशीलता को बढ़ाने के निर्देश दिए है। झांसी मंडल के तीनों जिलों में अभियान चलाकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक की हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच की जा रही है। मंडल के तीनों जनपदों के सीएमओ को माइक्रो प्लान बनाकर हर किसी की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई 2024 से 3 मार्च 2025 तक झांसी मंडल में 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
झांसी मंडल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में ई-कवच एप के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी की स्क्रीनिंग को रिकार्ड किया जा रहा है। हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग के अंतर्गत 1 जुलाई 2024 से 03 मार्च 2025 तक की अवधि में झांसी जनपद में 30 साल से अधिक आयु के 2,93,052, ललितपुर जनपद में 1,46,104 और जालौन जनपद में 2,16,740 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। तीनों जिलों में कुल 6,55,896 लोगों के हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
इसी तरह डायबिटीज की स्क्रीनिंग के अंतर्गत 1 जुलाई 2024 से 3 मार्च 2025 तक 30 वर्ष से अधिक आयु के झांसी जनपद के 291947, ललितपुर जनपद के 145417 और जालौन जनपद के 215574 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। तीनों जिलों में कुल 6,52,574 लोगों की डायबिटिज की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
एनएचएम के झांसी मंडल के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने बताया कि 30 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक की बीपी एवं शुगर की जांच कराने के लिए पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग नामक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान की जा रही जांच को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा तैयार किए गए ई-कवच पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। ताकि खोज में पाए गए हाई बीपी व शुगर के मरीजों का उपचार किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया