Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का निधन हो गया है। वे रिम्स में इलाजरत थे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा आज मेरे छोटे भाई राम सोरेन का निधन हो गया। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और संगति हमेशा याद आएगी। यह परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। रामदास सोरेन ने अपने भाई के निधन पर भगवान से प्रार्थना की कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व हम सभी को यह गहन दुःख सहने की शक्ति दें। उन्होंने कहा उनकी यादें हमारे हृदय में सदा जीवित रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे