डॉ. परविंदर सिंह ने पशुपालन निदेशक जम्मू का पदभार संभाला
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। डॉ. परविंदर सिंह ने गुरूवार को पशुपालन निदेशालय तालाब तिल्लो में पशुपालन निदेशक जम्मू का पदभार संभाला। निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. परविंदर को पशुपालन क्षेत्र में व्यापक अनुभव है
निदेशक का पदभार संभालते हुए डा परविंदर सिंह


जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। डॉ. परविंदर सिंह ने गुरूवार को पशुपालन निदेशालय तालाब तिल्लो में पशुपालन निदेशक जम्मू का पदभार संभाला। निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

डॉ. परविंदर को पशुपालन क्षेत्र में व्यापक अनुभव है क्योंकि उन्होंने विभाग में संयुक्त निदेशक और उप निदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में वे निदेशक पशुपालन कश्मीर और सीईओ, पशुधन विकास बोर्ड कश्मीर के रूप में भी कार्यरत हैं।

बाद में डॉ. परविंदर ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें अत्यंत समर्पण के साथ काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। उपस्थित कर्मचारियों ने पूरे दिल से समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह