Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी के साथ मिलकर आज होली, ईद और नवरात्र सहित आगामी त्योहारों के लिए जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में डीआईजी, डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने भाग लिया जिसमें त्योहारों के सुचारू आयोजन के लिए जिलेवार तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और स्टॉक की स्थिति के अलावा जिलों में धार्मिक स्थलों और प्रमुख चौराहों के आसपास बिजली, पानी की आपूर्ति और सफाई की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी।
जुलूस और धार्मिक सभाओं के लिए साफ सड़कें सुनिश्चित करके और सावधानीपूर्वक समय और उचित योजना बनाकर सुचारू रूप से उत्सव मनाने के लिए नोडल अधिकारी और मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के निर्देश जारी किए गए। आईजीपी जम्मू ने एसएसपी को यातायात उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया खासकर दोपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं द्वारा। हितधारक विभागों को समारोह को सुविधाजनक और सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया।
इससे पहले डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी ने बैठक में रूट फाइनल करने, बाजार नियमों सहित ओवर प्राइसिंग, मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने के अलावा अपने-अपने जिलों में यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान के बारे में की गई अग्रिम व्यवस्थाओं से अवगत कराया। आईजीपी जम्मू ने पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जमीन पर मौजूद रहने का निर्देश दिया। पूरे संभाग में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती के निर्देश भी जारी किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह