Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 13 मार्च (हि.स.)।क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को डीएम रवि प्रकाश ने अकबरपुर प्रखंड के पंचगावां पंचायत पहुंचकर र्ड महादलित टोला-गंगटा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या कम है जिसपर जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि महादलित टोलों से एवं अन्य जगहों से विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन, शौचालय, पेयजल, किताब आदि की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने टोले में घूम-घूमकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का एक-एक कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि इस महादलित टोला में कई ऐसे परिवार है जिन्होंने शौचालय का निर्माण नहीं किया है अथवा उनका शौचालय वर्तमान समय में उपयोग के लायक नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लिए कैम्प लगाकर लाभुकों का राशन कार्ड बनबाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने वृद्धों और दिव्यांगजनों को पेंशन मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि समाज के वंचित व गरीब लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना एवं उसे लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को महादलित टोले में कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए और तत्परता से काम करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा गंगटा में वार्ड नं0-02 में आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के महादलित टोला में विकास शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन