Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं जल्द उपलब्ध कराएगी। यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आज दी। वह विश्व किडनी दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) में कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से किडनी रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काम कर रही है और किडनी रोगों की रोकथाम और बेहतर उपचार के लिए भी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत हम सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं जल्द उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) मरीजों का प्राथमिकता के साथ बेहतर इलाज सुनिश्चित हो और उन्हें भी अन्य मरीजों की तरह उत्कृष्ट इलाज मिले। अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टॉफ का मरीजों के प्रति पेशेवर एवं सौम्य व्यवहार होना चाहिए, जिससे मरीजों को अस्पताल में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मिल सके।
विश्व किडनी दिवस 2025 की थीम 'क्या आपकी किडनी ठीक है? प्रारंभिक निदान करें, किडनी स्वास्थ्य की रक्षा करें' पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि आईएलबीएस केवल लिवर और बिलियरी रोगों के उपचार में ही नहीं बल्कि किडनी रोगों के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आईएलबीएस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चिकित्सा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि किडनी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनके प्रमुख कारण ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और आधुनिक जीवनशैली हैं। अपनी किडनी को ठीक रखने के लिए हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनानी होगी। इसकी शीघ्र पहचान और जीवनशैली में सुधार से किडनी रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने संस्थान को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और सभी नागरिकों से किडनी स्वास्थ्य का ध्यान रखने और जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान किडनी डोनेट और किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी डोनर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आपके निस्वार्थ योगदान ने कई लोगों को जीवन का अमूल्य उपहार दिया है। आपका यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर आईएलबीएस के निदेशक डॉ. एसके सरीन, वरिष्ठ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव