होली पर दिल्ली-हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस तीन दिन तक निरस्त
तकनीकी कारणों से किया गया है निरस्त
मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के मध्य रेल ब्रिज संख्या 57 पर मरम्मत से 13 ट्रेनें होंगी प्रभावित


मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन संख्या 14305/14306 दिल्ली-हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस को गुरुवार से 3 दिन के लिए निरस्त किया गया है। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि दिल्ली-हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस को जेसीओ 13 मार्च, 14 मार्च और 15 मार्च को तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल