Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। भदोही जनपद के टाउन एरिया खम्हरिया का गंदा पानी विकासखंड कोन क्षेत्र के मनौवा एवं जागापट्टी गांव के किसानों के खेतों में जमा हो रहा है। इससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर किसानों ने लगातार विरोध प्रदर्शन किया।
इस मामले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि खम्हरिया का गंदा पानी मनौवा और जागापट्टी के खेतों में बहकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य करेगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नमामि गंगे, सीएनडीएस और आरईएस विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि एक कमेटी बनाकर विस्तृत जांच की जाए और समस्या के समाधान के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए। इस रिपोर्ट को तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जा सके।
विधायक बोले— होगा स्थायी समाधान
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा, ताकि किसानों को भविष्य में नुकसान न हो। उन्होंने खम्हरिया टाउन एरिया के चेयरमैन महमूद आलम को निर्देश दिया कि गंदे पानी के साथ खेतों में जा रहे कचरे को रोका जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा