Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी तथा पूनम राय को फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी ।
स्थानांतरित होकर आए नए महिला पर्यवेक्षकों का स्वागत भी किया गया ।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों महिला पर्यवेक्षकाओं ने पारिवारिक वातावरण में काम किया ।दोनों के बेहतर परफॉर्मेंस रहे ।उन्होंने कहा कि दिन-रात घर की तरह एक कर बाल विकास परियोजना के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में दोनों ने महती भूमिका अदा की। उन्होंने कहा की उम्मीद की जाती है कि आने वाले महिला पर्यवेक्षिकाएं भी इन दोनों की तरह ही बेहतर काम कर सरकारी कार्यक्रमों को जमीनी बनाने में सहायक बने।
महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी ने कहा कि सीडीपीओ मैंम के नेतृत्व में काम करना बड़ा ही मनोरम रहा। उन्होंने कहा कि नरहट को जिस रूप में देखा जाता था, हम लोगों ने यहां बेहतर काम कर बेहतर अनुभूति प्राप्त की है। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक कुशल नेतृत्वकर्ता की तरह सदा मार्गदर्शन देने तथा प्यार सम्मान के साथ काम लेने के लिए उनकी बेहतर स्वभाव की भी प्रशंसा की है। इस अवसर पर बीसी सोनू कुमार, डाटा ऑपरेटर विशाल कुमार, प्रधान सहायक विनय कुमार ने गुलदस्ता देकर महिला पर्यवेक्षिकाओं की विदाई की। विदाई समारोह का माहौल काफी गमगीन था। सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने कहा कि मैं दोनों पर्यवेक्षिकाओं की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण ,आना-जाना जीवन का शाश्वत नियम है। इससे कोई अलग नहीं हो सकता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन