Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में छेड़खानी और सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल हाेने से परेशान महिला के गुरुवार को जहरीले पदार्थ के सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता द्वारा पड़ोसी युवक पर अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी आरोप लगाया गया था। थाना कुंदरकी प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि आज आरोपित युवक याकूब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि गांव का ही युवक याकूब पिछले तीन साल से उसे परेशान कर रहा था। पीड़िता ने कहा कि आरोपित उसका पीछा करता है और गंदे इशारे व अश्लील बातें करता है। जब मैं मुरादाबाद फर्म में काम करने जाती हूं और वापस आती हूं तो भी वह पीछा करता है। 10 मार्च को वह मुरादाबाद की फर्म में काम देखने गई थी। वह कुछ देर के लिए एक पार्क में बैठ गई तो आरोपित याकूब भी वहां पहुंच गया और छेड़खानी करने लगा। आरोपित ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही फोटो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने बताया कि 2021 में उसके पति की मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल