Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अभ्यर्थी 21 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
रांची 13 मार्च(हि.स.)। सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 मार्च तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सीयूजे में पीएचडी प्रवेश यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के माध्यम से होगा। सीयूजे से पीएचडी करने वाले छात्रों को प्रति माह 8,000 रुपये की फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
सामान्य श्रेणी के लिए 137, ओबीसी के लिए 40, ईडब्ल्यूएस के लिए 22, एससी के लिए 23 और एसटी के लिए 12 सीटें हैं। यह जानकारी सीयूजे प्रशासन की ओर से गुरुवार को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे