फतेहाबाद में आठ अवैध पेयजल कनेक्शन काटे
जिले के हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए कटेंगे सभी अवैध कनेक्शन
फतेहाबाद। ग्राम पंचायत नूरकी अहली में चेकिंग अभियान चलाती जन स्वास्थ्य विभाग की टीम।


फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जल संरक्षण अभियान के दौरान जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टीम लगाकर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है उनके कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटे जा रहे हैं। इसके साथ-साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे, ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने गुरुवार को कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश अरोड़ा की टीम द्वारा ग्राम पंचायत नूरकी अहली में ऐसे 8 कनेक्शन काटे गए हैं जिन्होंने पीने के पानी पर हरा चारा सब्जी लगा रखी थी। यह अभियान जिले के सभी शहरों व सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा ताकि सभी को स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा सके। पीने के पानी से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को चिह्नित करके तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किसी भी घर को पीने के पानी की कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ घरों ने पीने के पानी पर हरा चारा सब्जी, सर्विस स्टेशन लगा रखे है जिस कारण गांव के कुछ घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। पूरे जिले में ऐसे सभी घरों को चिन्हित करके विभाग की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले के पीने के पानी के सभी घरों का सर्वे भी किया जाएगा। इसके लिए सभी उपभोक्ताओं से भी अपील है कि इस संबंध में विभाग की मदद करें ताकि जल्दी फतेहाबाद जिले के सभी घरों मे पीने का पानी उपलब्ध हो सके। इसके साथ-साथ विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर उन घरों को भी चिह्नित करेंगे जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने वाली टेप नहीं लगी हुई। गांव में जितनी भी लीकेज है उनको भी इस अभियान के दौरान चिह्नित करके ठीक करवाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा